संसाधनों के ढेर में मानव: भारत को संसाधन दक्षता नीति की सख़्त ज़रूरत क्यों?

भारत संसाधनों के उपभोग में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में, इसकी रीसाइक्लिंग दर कम है और संसाधन का इस्तेमाल बहुत अधिक है। बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ, भारत का संसाधन उपयोग एक ऐसे स्तर पर पहुँच जाएगा जहाँ इसे बनाए रखना चुनौती होगा और इसी के साथ हमारी आयात पर निर्भरता बढ़ेगी, मटेरियल का अधिक इस्तेमाल होगा और कूड़े का ढेर बढ़ेगा। इन मुद्दों को हल करने में एक एकीकृत संसाधन दक्षता नीति मदद कर सकती है। TERI ने भारत सरकार को एक राष्ट्रीय संसाधन दक्षता नीति के लिए एक संदर्भ रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसके आधार पर एक ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की गयी है।

Click here if the infographic does not load automatically

Copy and paste the code above, to embed the infographics in your website.

संकल्पना-आस्था मनोचा, रचना-तनुजा मेहता